अपनी समस्याओं से प्यार करो - Love Your Problems - Motivational Article in Hindi - How to Face Problems in Hindi
यदि इस जीवन हमें रुलाने लिए 100 परिस्थितियों को खड़ा करता है तो हम हंसने के लिए 1000 परिस्थितियों को पैदा करना चाहिए। अपनी समस्याओं से नफरत करने की बजाय उनसे प्यार करना चाहिए।
जीवन में संकट आने पर निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उनसे नफरत करने की जरूरत भी नहीं है। क्यों की कठिनाइयों के कारण हम मजबूत होते हैं। कठिनाई हमें जीना सिखाती है। इसके अलावा, वो हमारे हिम्मत और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। और वो हमारे अंदर छिपी हुई ताकत और क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छा मौका देते हैं।
बिना समस्या के व्यक्ति जीवित नहीं हो सकता है। हर किसी को एक न एक तरह की कठिनाई होती है। यदि आप समझते है कि हँसनेवाले लोगों को कोई समस्या नहीं है, तो यह आपकी मूर्खता है। वो लोग अपनी हंसी में अपने दर्द को छुपाते है। वो दर्द में भी हँसाना सीखे होते है।
इतने दिन हार को डरके छुप रहना काफी है। हार को भूल के उठ जाओ। आपके लिए आपकी जीत इंतज़ार कर रही है। अब कुछ करने का समय आ गया है। दुनिया आपकी सफलता की तलाश में है। Come On, Get ready to Fight and get whatever you want...
“कौन रोका है तुम्हें ?
तुम ही आँखे बंद करके बैठे हो।
तुम्हारी आलस्य ही तुम्हारी दुश्मन है।
आपका नफरत ही आपको मारने की हथियार है।
जीवन सुख दुःख का पाठशाला है।
कुछ भी हो हँसते आगे जाना एक कला है।
अपनी कला को खुद मत मारो।
अपने सिर को कीमत मिलने पर ही मरो।
अपनी समस्याओं से प्यार करो...।"

अगर आपको इस आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे like और share कीजिए। हर रोज इसी तरह के मोटिवेशनल आर्टिकल्स, प्रेम कहानी और कविताओं को फ्री में पड़ने के लिए फेसबुक, Twitter, इंस्टाग्राम और YouTube पर मुझे फॉलो कीजिए। (Search as Director Satishkumar and Roaring Creations)
If you liked this Article, then please share with your friends and for more Entertainment please like our Facebook Page (Roaring Creations) to get Notified about new posts.
अपनी समस्याओं से प्यार करो - Love Your Problems - Motivational Article in Hindi - How to Face Problems in Hindi
Reviewed by Director Satishkumar
on
May 24, 2019
Rating:
